तबलीगी जमात पर लगा बैन-जुम्मे से पहले मस्जिदे खाली करने का आदेश

तबलीगी जमात पर लगा बैन-जुम्मे से पहले मस्जिदे खाली करने का आदेश

नई दिल्ली। सऊदी अरब सरकार की ओर से तबलीगी जमात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार की ओर से इस जमात के लोगों को अगले जुम्मे की नमाज से पहले सभी मस्जिदों को खाली करने की हिदायत जारी की गई है।

रविवार को सऊदी अरब में सरकार की ओर से मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक संगठन तबलीगी जमात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सऊदी अरब सरकार ने तबलीगी जमात को आतंकवाद के दरवाजों में से एक प्रमुख द्वार बताया है। तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ सरकार की ओर से इस जमात से जुड़े लोगों को अगले जुम्मे की नमाज से पहले देश की सभी मस्जिद खाली करने का आदेश दिया गया है। सऊदी इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने मस्जिदों को शुक्रवार के धर्माेपदेश के दौरान लोगों को तब्लीगी जमात के साथ जुड़ने के खिलाफ चेतावनी देने का निर्देश दिया। देश के इस्लामी मामलों के मंत्री ने सोशल मीडिया पर सुन्नी इस्लामी संगठन को आतंकवाद के द्वारों में से एक बताते हुए इस पर बैन का ऐलान किया और कहा कि तब्लीगी जमात समाज के लिए खतरा है।

सिलसिलेवार ट्वीट्स में मंत्रालय ने कहा, 'डॉ अब्दुल्लातिफ अल-अलशेख मस्जिदों और उन मस्जिदों के प्रचारक जिसमें शुक्रवार की नमाज अस्थायी रूप से होती है। उन्हें अगले शुक्रवार के धर्माेपदेशको के खिलाफ चेतावनी देने के लिए कहा गया है.' इसके अलावा, मंत्रालय ने निर्देश दिया कि धर्माेपदेश में निम्नलिखित विषय शामिल किए गए हैं, इन विषयों के बारे में लोगों को बताना है।



Next Story
epmty
epmty
Top