नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

नयी दिल्ली। भारत ने नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया है।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सामरिक कमान ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के साथ मिलकर कल 03 अप्रैल को इस बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के निकट सफल परीक्षण किया।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपने सभी लक्ष्यों को पूरा कर मिशन को पूरी तरह सफल बनाया।

मिसाइल के परीक्षण के दौरान प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सामरिक कमान के प्रमुख और डीआरडीओ तथा सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण के लिए इससे जुड़ी टीम के सभी अधिकारियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top