स्पीकर का DGP को निर्देश, बकरीद के दिन राज्य में नहीं कटे कोई गाय

स्पीकर का DGP को निर्देश, बकरीद के दिन राज्य में नहीं कटे कोई गाय

नई दिल्ली। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की ओर सेमहाराष्ट्र के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस बात को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हैमहाराष्ट्र के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इस बात को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ईद उल जुहा के दिन यानी 10 जुलाई दिन रविवार को राज्य के भीतर कहीं भी गाय का वध नहीं किया जाए। विधानसभा स्पीकर की ओर से बीजेपी को यह चिट्ठी उन हालातों में लिखी गई है जब महाराष्ट्र के भीतर गोहत्या पूरी तरह से अपराध है।

शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने डीजीपी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि 10 जुलाई दिन रविवार को बकरीद के दिन राज्य में कहीं भी किसी गाय का कटान नहीं हो। महाराष्ट्र में गौ हत्या अपराध है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा एवं शिवसेना की तत्कालीन सरकार ने महाराष्ट्र के भीतर गाय की हत्या पर प्रतिबंध लगाया था। इतना ही नहीं राज्य में गौ मांस बेचने वाले और रखने वाले को 5 साल तक की जेल और 10000 रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

हालांकि स्थानीय प्रशासन से एक सर्टिफिकेट हासिल कर बछड़े एवं गाय की हत्या की जा सकती है। इससे पहले लोकसभा सांसद एवं ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम के मुसलमानों से हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करने की अपील करते हुए ईद उल अजहा के दौरान गाय की बलि नहीं देने की अपील की है।

epmty
epmty
Top