कार्यक्रम में किसी ने फेंका कचरा, पीएम ने खुद उठाकर डाला अलग

नई दिल्ली। प्रगति मैदान पर आयोजित किए गए इंटीग्रेटेड ट्रांसिट कॉरीडोर टनल एवं उद्घाटन कार्यक्रम में किसी ने कूड़ा कचरा इधर-उधर फेंक दिया।उद्घाटन के बाद टनल का निरीक्षण करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगाह जब उस कचरे पर पड़ी तो उन्होंने किनारे पर पड़े एक रेपर और प्लास्टिक की बोतल को उठाया और उसे अलग डालकर देशवासियों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
दरअसल रविवार को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान पर इंटीग्रेटेड ट्रांसिट कोरिडोर टनल एवं अंडरपास उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से निर्धारित समय के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और इंटीग्रेटेड ट्रांसिट कॉरिडोर टनल तथा अंडरपास का उद्घाटन किया। इसके बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल का निरीक्षण करने लगे तो प्रधानमंत्री को किनारे पर एक रेपर और प्लास्टिक की बोतल गिरी हुई दिखाई दी। प्रधानमंत्री ने बिना किसी को बताए उक्त कचरे को उठाकर देशवासियों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को साफ-सफाई बरतने का संदेश देते हुए खुद कई मर्तबा कचरा उठाते हुए देखे गए हैं।