फर्श पर लेटकर गाना शूट कर रही सिंगर के सांप ने काटा

फर्श पर लेटकर गाना शूट कर रही सिंगर के सांप ने काटा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सिंगर, एक्टर और एक्ट्रेस अपनी तरह-तरह की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं और कुछ ऐसे वीडियोज शूटिंग करते है, जो लोगों को अनोखी लगे। गानों के दौरान पॉप सिंगर माएटा सांप के साथ शूटिंग कर रही थी, लेकिन इसी दौरान सिंगर के चेहरे सांप काट लेता है।

पॉप सिंगर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिंगर ने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और वह जमीन पर लेटी हुई है। सिंगर ने अपने ऊपर एक ब्लैक सांप को पड़ा रखा है और एक लड़की को चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है वह एक सफेद सांप अपने हाथ में ले रही है। सांप को देखकर वह मुस्कुराने लगती है लेकिन इसी दौरान ब्लैक सांप सिंगर के चेहरे पर काट लेता है और वह एक दम चींख उठती है। सांप के काटने के बाद मौजूदा लोग पकड़ते है और उसे अलग करते हैं। यह पूरा वाकिये कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि जिस सांप ने सिंगर के काटा है, वह जहरीला नहीं था। सिंगर की तबियत स्थि है, सांप के डसने से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स आलोचना कर रहे हैं। वहीं दूसरी और कुछ यूजर्स सांप से सावधानी का परामर्श देने लगे।



Next Story
epmty
epmty
Top