9.00 बजे से 3.00 बजे तक खुलेंगी दुकानें-7 जून तक लॉकडाउन

नई दिल्ली। पाबंदियों में कुछ छूट देते हुए हरियाणा में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस दौरान सवेरे 9.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक राज्य में दुकानें खोली जा सकेंगी।
रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पिछले दिनों चारों तरफ फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिसके चलते लोगों को राहत महसूस हो रही है। लेकिन सरकार कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से नियंत्रित होने के बाद ही लाॅकडाउन और उसकी पाबंदियों को हटाने का इरादा रखती है। सरकार कोरोना वायरस के प्रति कोई रिस्क ने लेते हुए पाबंदियों में थोड़ी ढील दे रही है। लेकिन लॉकडाउन को अभी पूरी तरह से नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने आगामी 7 जून तक राज्य मे लाॅकडाउन की अवधि में बढ़ोतरी करते हुए दुकानों को खोलने का समय सवेरे 9.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाना होगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को कोविड-19 के नियमों और लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया है कि राज्य में ब्लैक फंगस की महामारी के लगभग 750 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 58 लोग ठीक होकर स्वास्थ्य लाभ हासिल कर रहे हैं। ब्लैक फंगस के लगभग 650 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल की दवा की 6000 से अधिक शीशियां अभी तक मिल चुकी हैं। जिसमें से 1200 खुराकें अभी भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों के भीतर ब्लैक फंगस के इलाज की 2000 शीशियां और आने वाली हैं।