जामियानगर में लगाई धारा 144 और कर दी चौतरफा फोर्स की तैनाती

जामियानगर में लगाई धारा 144 और कर दी चौतरफा फोर्स की तैनाती

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के देश के 9 राज्यों में की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई के बाद राजधानी दिल्ली में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते जामिया नगर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास लोगों के इकट्ठा होने और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए इलाके में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में धारा 144 लगाते हुए जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास लोगों के इकट्ठा होने और विरोध प्रदर्शन करने पर 2 महीने तक की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शाहीन बाग इलाके समेत कई स्थानों पर की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही के अंतर्गत पीएफआई के 30 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा गया है कि 19 सितंबर से लेकर आगामी 17 नवंबर तक इलाके में धारा 144 लागू रहेगी। जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा गया है कि वह कहीं भी यूनिवर्सिटी केंपस अथवा बाहर एक झुंड के रूप में कहीं भी इकट्ठा नहीं हो। आदेशों में यह भी कहा गया है कि अगर कोई कानून तोड़ने का प्रयास करता है तो यूनिवर्सिटी द्वारा उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top