नहीं खुलेंगे अभी स्कूल कॉलेज-नाइट कर्फ्यू भी रहेगा जारी, मिली यह छूट
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को थामने के लिए बंद किए गए स्कूल कॉलेज पंजाब में अभी नहीं खुलेंगे। सरकार की ओर से कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को भी आगामी 8 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था भी फिलहाल अभी जारी रहेगी।
मंगलवार को पंजाब सरकार की ओर से राज्य के भीतर लगाई गई कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को आगामी 8 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा रात 10.00 बजे से लेकर सवेरे 5.00 बजे तक रहने वाला नाइट कर्फ्यू भी अभी अगले आदेशों तक जारी रहेगा। उधर सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तरों के भीतर नो मास्क-नो सर्विस का नियम भी अभी जारी रहेगा। इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से दी गई राहत के बाद पंजाब सरकार ने भी आउटडोर इवेंट में 1000 और इंडोर गतिविधियों में 500 लोगों के शामिल होने को छूट दे दी है। मंगलवार को पंजाब के गृह सचिव की ओर से सभी जिला कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस कमिश्नरों को आदेश भेजकर इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। सरकार ने कहा है कि राज्य के भीतर कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आ रही है, लेकिन मौतों का सिलसिला अभी रुक नहीं रहा है, जिस कारण सख्ती को बरकरार रखा गया है। नए आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन टीचिंग के लिए इन्हें खोला जा सकता है। यहां स्टूडेंट्स को नहीं बुलाया जा सकता। मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इससे छूट दी गई है।