बोले शाह-दंगा दोषियों पर होगी ऐसी कार्यवाही जो ताउम्र रहेगी याद

बोले शाह-दंगा दोषियों पर होगी ऐसी कार्यवाही जो ताउम्र रहेगी याद

नई दिल्ली। हनुमान जयंती पर्व के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव किए जाने से हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि हनुमान जयंती के दिन उसने ही कुशल चौक के पास फायरिंग की थी। पुलिस ने सोनू चिकना के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है, जिसके चलते गोली चलाने के आरोपी सोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मामले में ऐसी कार्यवाही की जाए ताकि फिर से इस तरह की घटना नही हो और वह लोगों के लिए एक मिसाल बने।

मंगलवार को डीसीपी नार्थ वेस्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू चिकना उर्फ इमाम यूनुस ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि हनुमान जयंती के दिन उसने ही कुशल चौक के पास लोगों पर फायरिंग की थी। उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा सोनू चिकना के पास से एक पिस्टल बरामद करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मामले में ऐसी कार्यवाही की जाए ताकि फिर से इस तरह की कोई घटना कहीं भी ना हो और पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही एक ऐसी मिसाल बने जो लोगों को लंबे समय तक याद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को फोन करके कहा है कि मामले में जो भी जरूरी हो, वह कदम उठाए जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top