बोले पीएम- कोरोना जैसे संकट भविष्य में भी संभव बनानी होगी योजना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा है कि अब समय बदल गया है और हमें किसी तकनीक के लिए सालों तक इंतजार नहीं करना पड़ता है। पहले कोई खोज जब दुनिया में कहीं होती थी तो भारत को उसकी तकनीक के लिए बरसों इंतजार करना पड़ता था। कोरोना वायरस जैसी आपदा भविष्य में भी आ सकती हैं। इसके लिए अभी से ही योजना बनाने की जरूरत है।
शुक्रवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा है कि अब समय बदल गया है। जिसके चलते हमें किसी तकनीक के लिए अब सालों तक इंतजार नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा है कि दुनिया में पहले जब कोई खोज होती थी तो उसकी तकनीक के लिए भारत को वर्षों तक इंतजार करना पड़ता था। आज हमारे वैज्ञानिक विश्व के अन्य वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। भारत के वैज्ञानिकों ने महज 1 वर्ष में ही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन विकसित करते हुए उसका उत्पादन शुरू कर दिया है। कोरोना की महामारी से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने नई नई दवाओं की खोज की है। इतना ही नहीं आॅक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सतत प्रयास किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी भविष्य में भी आ सकती हैं। इसलिए अभी से ही योजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण परिवर्तन को लेकर विशेषज्ञ आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं। ऐसे हालातों में हमें ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी से लेकर कार्बन उत्सर्जन में कमी तक के मामले में पहल करनी होगी।