BJP का CM आवास पर हंगामा- तोड़फोड़ का आरोप
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी सरकार दा कश्मीर फाइल्स फिल्म के मामले को लेकर आमने सामने आ गई है। सांसद की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के ऊपर सीएम आवास पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के हुड़दंगियों ने सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां लगा बूम बैरियर तहस-नहस कर दिया।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्य की अगुवाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। दा कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सीएम आवास पर की गई तोड़फोड़ के बाद आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के ऊपर हमलावर हो गई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टवीट करते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां पर लगा बूम बैरियर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। डिप्टी सीएम के साथ ही आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर इस पूरी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री आवास पर की गई तोड़फोड़ और हंगामा सब कुछ दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुआ है।
डिप्टी सीएम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दी है। अगले ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने भाजपा को दोषी ठहराते हुए लिखा है कि बीजेपी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें अपने साथ लेकर सीएम के घर के दरवाजे तक छोड़ने आई।