अमेरिका से आने वालों के लिए शर्तों में रियायत

अमेरिका से आने वालों के लिए शर्तों में रियायत

नयी दिल्ली। सरकार ने एयर बबल उड़ानों में अमेरिका से आने वाले विदेशियों के लिए शर्तें आसान कर दी हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि अब किसी भी देश के पासपोर्ट धारक ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) या पर्सन ऑफ इंडियन ऑरिजिन (पीआईओ) कार्डधारक अमेरिका से भारत की उड़ान भरने के लिए पात्र हैं। अमेरिका के साथ एयर बबल व्यवस्था में अब तक सिर्फ अमेरिकी पासपोर्ट रखने वाले ओसीआई कार्ड धारक ही भारत आ सकते थे। राजनयिकों को पहले की तरह ही भारत आने की छूट मिलती रहेगी।

इसके अलावा अब वीजा की शर्तों में भी ढील दी गई है। किसी भी देश के ओसीआई और पीआईओ कार्डधारक या उनके आश्रित टूरिस्ट वीजा को छोड़कर किसी भी अन्य वीजा पर भारत आ सकते हैं।

नागर विमानन महानिदेशालय ने कोविड-19 के मद्देनजर पिछले साल मार्च से ही नियमित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जगह हालाँकि एयर बबल व्यवस्था के तहत अमेरिका समेत कई अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर सीमित संख्या में उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top