किडनी देकर रिश्तेदार की बचाई जान- घर पर आया 10 लाख रूपये का बिल
नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि कोई किसी की जान बचाने के लिये खून डोनेट करता है तो कोई अपनी जान पर खेलकर किडनी ही दान कर देता है। दान करने वाले व्यक्ति से मेडिकल खर्च नहीं लिया जाता लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है कि किडनी डोनेट करने वाले व्यक्ति के नाम से ही सारा बिल बनवाकर उसके घर पहुंचवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाले इलियन मैलिन नाम के व्यक्ति के रिश्तेदार की किड़नी खराब होने की वजह से तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद इलियन ने फैसला किया कि वह अपने इस रिश्तेदार को किड़नी दान करके उसकी जान बचायेगा। व्यक्ति ने हॉस्पिटल में जाकर अपनी किड़नी दान कर दी और जो उसके रिश्तेदार को ट्रांसप्लांट की गई। इसके बाद इलियन को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर पर लौट आया। घर आने के बाद व्यक्ति के पास एक बिल पहुंचता है, जो 10 रूपये का है। जब इसकी जानकारी इलियन ने कि तो उसे पता चला कि उसके रिश्तेदार ने सारा बिल उसी के नाम पर बना दिया और उसी के घर यह नोटिस भेज दिया। ज्ञात हो कि जो व्यक्ति अपना अंग दान करता है, उससे मेडिकल बिल नहीं लिया जाता लेकिन उनके रिश्तेदारों ने डोनेट करने वाले के घर ही बिल पहुंचवा दिया। इलियन की अपील के बाद इस मामले की अब जांच की जा रही है।