राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सचिव शहजाद अली भाजपा में शामिल
नई दिल्ली । सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सचिव शहजाद अली सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ।
शहजाद अली ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मीडिया पैनलिस्ट निगहत अब्बास ,भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. हारुन कारी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सचिव शहजाद अली भाजपा में शामिल
Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 16 अगस्त 2020
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शहजाद अली ने कहा, 'मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं ताकि अपने समुदाय के उन लोगों को गलत साबित कर सकूं, जो इस पार्टी को अपना दुश्मन समझते हें. इसके अलावा हम सीएए के मुद्दे पर भी उनके साथ बैठेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा, ''जब भी सीएए को लेकर बात होती है तो कुछ सियासी पार्टियां मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन देश के हर मुस्लिम को पता चल चुका है कि कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। किसी को वोट और और नागरिकता के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सभी मुसलमान भाइयों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है। आज सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने भारतीय जनता पार्टी की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, उन्होंने पाया है कि यहां मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और हम उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।''
इस अवसर पर मुमताज कबीर खान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।