अग्निपथ के खिलाफ रोका रेल पथ, राजधानी दिल्ली में 40 मिनट रोकी ट्रेन

अग्निपथ के खिलाफ रोका रेल पथ, राजधानी दिल्ली में 40 मिनट रोकी ट्रेन

नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं की अग्निपथ स्कीम के विरोध में कई राज्यों के युवा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी आंच आज भारत बंद के तहत राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के विरोध में शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल पटरी पर लेटकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियां वहां से नहीं निकल पा रही है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर रेल पटरियों से हटाने का प्रयास कर रही है।


सोमवार को भारत सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा बड़ा विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस के बड़े नेता जहां राजधानी के जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर धरना दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर तकरीबन 12.00 बजे शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचे और ट्रैक से होकर गुजर रही रेलगाड़ी को रोक लिया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजन रेल पटरी पर लेट गए। प्रदर्शनकारी सरकार से अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

उधर रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद पुलिस प्रदर्शनकारियों से ट्रैक को खाली करवाने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों से बातचीत कर उन्हें रेल पटरियों से हटाया जा रहा है। पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रैक पर मौजूद लोगों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। लेकिन इससे पहले पुलिस बातचीत के माध्यम से मामले का समाधान निकालने का प्रयत्न कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top