नौकरी की आग में फूंक दी रेल-प्रदर्शन जारी-परीक्षा पर रोक
नई दिल्ली। रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के विरोध में उतरे अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश और बिहार में विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की ओर से गया जंक्शन पर रेलगाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर हालात को काबू करने के लिए पहुंची पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। फिलहाल रेलवे मंत्रालय ने परीक्षा पर रोक लगाते हुए एक कमैटी गठित कर दी है।
बुधवार को रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा की रिजल्ट में धांधली का विरोध उत्तर प्रदेश एवं बिहार में दूसरे दिन भी जारी रहा। परीक्षा फल के विरोध में उतरे आक्रोशित छात्रों ने बिहार के गया जंक्शन पर पहुंची रेलगाड़ी में आग लगा दी। हालातों को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इसके अलावा जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास समेत कई इलाकों में अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर उतरते हुए जगह-जगह नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की वजह से कई स्थानों पर रेलगाड़ियां खड़ी कर दी गई है। अभ्यर्थियों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की ओर से अपराह्न 3.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने की घोषणा की गई है। उधर एनटीपीसी परीक्षाफल को लेकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार में अभ्यर्थियों की ओर से किए जा रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे मंत्रालय की ओर से एनटीपीसी एवं लेवल वन की परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इसके अलावा रेल मंत्रालय ने एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी परीक्षा में पास एवं फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनकर अपनी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंपेगी। इसके बाद रेल मंत्रालय की ओर से आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर मंत्रालय की ओर से रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि देश भर में 1.26 करोड़ छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।