नीट परीक्षा पर बोले राहुल-छात्रों को दीजिए निष्पक्ष मौका

नीट परीक्षा पर बोले राहुल-छात्रों को दीजिए निष्पक्ष मौका
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अर्थात नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट के आयोजन पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए। सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित कर छात्रों को निष्पक्ष मौका देना चाहिए।

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीट परीक्षा के आयोजन पर गहरी नाराजगी जताते हुए ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसे स्थगित किए जाने की मांग की है। अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा है कि छात्रों को एक मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया है कि भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित करिए, छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिए। उल्लेखनीय है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा-2021 को स्थगित करने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट, प्राइवेट, पत्राचार परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के एक समूह की ओर से नीट परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से ऑप्ट आउट विकल्प देने के संबंध में गुजारिश कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एसडीओ को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों की चिंता का उचित समाधान करें।

Next Story
epmty
epmty
Top