सियासी घमासान जारी-अविश्वास प्रस्ताव रदद-PM ने की संसद भंग की सिफारिश

सियासी घमासान जारी-अविश्वास प्रस्ताव रदद-PM ने की संसद भंग की सिफारिश

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में चल रही सियासी उठापटक के बीच अचानक से हुए फेरबदल के अंतर्गत संसद में पेश किया गया प्रस्ताव डिप्टी स्पीकर ने विदेशी ताकतों की साजिश होने का आरोप लगाते हुए खारिज कर दिया हैं। प्रधानमंत्री ने नहले पर दहला मारते हुए संसद को भंग करने की सिफारिश कर विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में चल रही सियासी उठापटक के बीच रविवार को तेजी के साथ घटे घटना चक्र के बीच विपक्ष की ओर से संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश बताते हुए खारिज कर दिया हैं। अनुच्छेद पांच के अंतर्गत खारिज किए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के बाद संसद को आगामी 25 अप्रैल तक के लिए डिप्टी स्पीकर ने स्थगित कर दिया।

अविश्वास प्रस्ताव के डिप्टी स्पीकर द्वारा खारिज करने और सांसद को 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए जाने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने असेंबली को बंद करने की सिफारिश कर डाली। संसद के भीतर अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जनता का विश्वास जीतने के लिए हम पब्लिक के बीच जाएंगे। इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाने की सिफारिश करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की जनता से चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की।

संसद भंग करने की सिफारिश के बाद देश के विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के संविधान को तोड़ा है। हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top