पुलिस ने पहुंचाया यमराज के द्वार- 2 लाख का इनामी था फज्जा

पुलिस ने पहुंचाया यमराज के द्वार- 2 लाख का इनामी था फज्जा

नई दिल्ली। साथियों की मदद से चिकित्सा कराने के दौरान पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर हिरासत से भागे दो लाख के इनामी कुलदीप उर्फ फज्जा का पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दी एंड हो गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी के सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के समीप हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ फज्जा को ढेर कर दिया है।

मुखबिर के जरिए पुलिस को खबर मिली थी कि कुलदीप उर्फ फज्जा तुलसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में पिछले 2 दिनों से छुपा हुआ था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने फ्लैट के भीतर से कुलदीप के दो साथियों जोगिंदर और भूपेंद्र को भी हिरासत में लिया है। इन दोनों ने पुलिस हिरासत से फरार हुए कुलदीप फज्जा को शरण देते हुए छुपाने में मदद की थी। गौरतलब है कि बीते बृहस्पतिवार को कुलदीप उर्फ फज्जा को दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन इलाज के लिए राजधानी के गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर आई थी। इसी दौरान कुलदीप उर्फ फज्जा अपने साथियों की मदद से पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंककर हिरासत से भाग निकला था। भागते समय कुलदीप उर्फ फज्जा ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई थी। इसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई थी। इस दौरान कुलदीप उर्फ फज्जा तो भागने में कामयाब रहा। लेकिन उसका एक साथी पुलिस की कार्यवाही में मारा गया और एक पकड़ लिया गया था। फरार होने के बाद कुलदीप फज्जा रोहिणी सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छिपा हुआ था। सूचना मिलने पर जब पुलिस कुलदीप फज्जा को पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में चलाई गई गोली कुलदीप उर्फ फज्जा को लग गई। गंभीर हालत में पुलिस कुलदीप को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुलदीप उर्फ फज्जा पर हत्या जैसे 70 से अधिक मामले दर्ज थे। वह दिल्ली और हरियाणा से वांटेड था। दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 2 लाख रूपये का इनाम रख रखा था। वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर दो लाख रूपये का इनाम रखा था।



















Next Story
epmty
epmty
Top