युवक की हत्या का पुलिस ने किया राजफाश-आरोपी भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की के जंगल में पड़ा मिला शव मोहनवीर पाल उर्फ मोनू का था। भांग पीने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई आला कत्ल दरांती भी बरामद करते हुए 4 दिन बाद इस मामले का खुलासा कर दिया है।
बुधवार को थाना अध्यक्ष सिखेड़ा सुशील कुमार सैनी ने बताया है कि शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के गांव निराना निवासी इस्तकार के गांव भिक्की के जंगल में खेत में मोहनवीर पाल उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र का शव पड़ा हुआ मिला था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खेत के भीतर पड़े शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद हत्यारे की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को पुलिस ने मोनू पुत्र राजकुमार निवासी भिक्की थाना सिखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मोहनवीर पाल का कत्ल करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से मृतक का मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, पहचान पत्र और वारदात में इस्तेमाल आला कत्ल दरांती भी बरामद कर ली है।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए मोनू ने बताया है कि घटना वाले दिन हमने खेत के भीतर बैठकर भांग पी थी। इस दौरान दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके चलते मैंने मोहनवीर पाल के सिर में दरांती मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है।