कोरोना पर PM की इमरजेंसी मीटिंग-अलर्ट जारी, चौतरफा प्रतिबंधों की तैयारी

कोरोना पर PM की इमरजेंसी मीटिंग-अलर्ट जारी, चौतरफा प्रतिबंधों की तैयारी

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट की दहशत से दुनिया भर में प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं। नए वेरिएंट पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में कहा गया है कि नए वेरिएंट को लेकर हमें अभी से ही सावधान होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की जो भी योजनाएं हैं, उनकी समीक्षा की जानी चाहिए।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हम सभी को अभी से ही पूरी तरह अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की जो योजनाएं सरकार की ओर से तैयार की गई हैं, उनकी एक बार फिर से समीक्षा जरूर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कंटेनमेंट जैसी सख्ती को जारी रखा जाए। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लोगों को और अधिक सतर्क और जागरूक होने की जरूरत है। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है, जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया- देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे ठ.1.1.529 नाम दिया है। इसे वैरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है।



Next Story
epmty
epmty
Top