पीएम ने इन राज्यों के सीएम से बात कर जानी कोरोना की स्थिति
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देशभर में कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए पंजाब, बिहार, कर्नाटक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात करते हुए राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए अपनी तरफ से कुछ टिप्स भी दिए। गौरतलब है कि देशभर में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर को परास्त करने के लिए पीएम मोदी लगातार देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर उनके राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। भारत में दूसरी लहर के रूप में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत कर राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और उसकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।