कोरोना की स्थिति को लेकर जिलाधिकारीयों से बात करेंगे पीएम मोदी

कोरोना की स्थिति को लेकर जिलाधिकारीयों से बात करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद चारों तरफ हाहाकार जैसा माहौल रहा है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपने उच्चतम स्तर से घट चुकी है। अब धीरे धीरे कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। जिससे सरकार के साथ-साथ आम जनमानस को भी रात के साथ मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं। मगर दूसरी ओर कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। नए मामलों में जहां कमी आ रही है तो कोरोना से अपनी जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सीधे जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थिति जानने के लिए बातचीत करेंगे। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न जिलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकथाम एवं ताजा स्थिति जानने के लिए बातचीत करेंगे।

जहाँ संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है वही देश की राजधानी दिल्ली से मजदूरों के पलायन की तस्वीरें आ रही है। जिसमें दिल्ली में 1 हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं। इन दिनों दिल्ली में फैक्ट्री में सभी कामकाज बंद है तो उनके पास रहने तक के भी पैसे नहीं है। खान-पान और जरूरी सामान के लिए पैसों की किल्लत देखते हुए मजदूर अपने गृह राज्य लौटने को मजबूर हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top