शाहीन बाग समेत 9 राज्यों में पीएफआई के छापे- 50 से अधिक हिरासत में

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग समेत एनआईए की ओर से 9 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। जिसमें आधा सैकड़ा से भी अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एनआईए की इस ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के बाद पीएफआई से जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैं।
मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के तकरीबन 9 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की गई है। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में एनआईए की रेड के दौरान पीएफआई से जुड़े तकरीबन 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एनआईए के इस एक्शन के बाद केंद्रीय पुलिस फोर्स को अब शाहीन बाग इलाके में तैनात कर दिया गया है।
उधर महाराष्ट्र में पड़े छापों में पीएफआई के 12, कर्नाटक के कोलार से 6 और असम के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही में पीएफआई के 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
देश के 9 राज्यों में एक साथ की गई पीएफआई के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई के बाद इस संगठन से जुड़े अनेक लोग भूमिगत हो गए हैं।