बीजेपी से निष्कासित नेता के घर पर फेंका बम-विस्फोट से इलाके में दहशत
नई दिल्ली। 22 सीटों के लिए दूसरे चरण में हो रहे मणिपुर विधानसभा चुनाव का मतदान सवेरे से लगातार अभी तक जारी है। इस बीच खबर मिल रही है कि भाजपा से निष्कासित नेता के आवास पर बम फेंकते हुए विस्फोट किया गया है। जिससे इलाके में दहशत पसर गई है। यह घटना राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही अंजाम दी गई थी।
शनिवार को मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि दुपहिया वाहन पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा भाजपा से निष्कासित नेता सी बिजॉय के आवास पर देसी बम फेंका गया है। हालाकि बम के फटने से हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पिछले महीने ही बिजॉय को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बम धमाके के बाद बिजॉय ने पत्रकारों से कहा है की बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा किया गया हमला संभव है मेरे लिए एक चेतावनी है और मुझे राजनीतिक तौर पर चुप करने के लिए यह बम विस्फोट किया गया है।
बीजेपी से निष्कासित नेता के आवास पर देसी बम से किए गए हमले के मामले की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। इस बीच मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए 6 जनपदों की 22 सीटों पर सवेरे 7.00 बजे से अभी तक मतदान जारी है।