पास मांगने पर युवक ने चलाई पुलिसकर्मियों पर गोलियां
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है। इस कर्फ्यू में अगर किसी को कहीं जाना हे तो प्रशासन उसे पास बनाकर देता है। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कार में बैठकर घूम रहे युवक से जब पास मांगा तो उसने पुलिसकतर्मयों पर ताबडतोड फायरिंग कर दी, लेकिन शुक्र रहा कि किसी के गोली नहीं लगी। पुलिस तीनों को अरेस्ट कर थाने ले आई है।
मिली जानकारी के अनुसार वीकेंड दिल्ली में कर्फ्यू के दौरान सीमापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक कार खडी मिली, जिसमें एक युवक और दो महिलाएं मौजूद थी। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था। इसके बाद जब पुलिस ने उनके पास कर्फ्यू पास और मास्क ना लगाने की वजह पूछी तो युवक पुलिस पर भड़क गया। जब पुलिसकर्मियों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक ने पिस्टल निकाल ली और उन पर करीब 5 राउंड गोली चला दी। शुक्र इस बात का रहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और तीनों को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी की हिरासत से लाइसेंसी पिस्टल, 20 कारतूस व मौके से पांच खाली खोल बरामद किये हैं।