देश के इस राज्य में हुआ ओमिक्रॉन ब्लास्ट-24 घंटे में 33 गुणा मामले

देश के इस राज्य में हुआ ओमिक्रॉन ब्लास्ट-24 घंटे में 33 गुणा मामले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट लगातार अपना कहर बरपाने में लगा हुआ है। देश के तमिलनाडु में 24 घंटे पहले जहां कोरोना के नए वेरिएंट का केवल एक मरीज था, वही आज ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 34 पर पहुंच गई है। एक साथ 33 ओमिक्रॉन संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके चलते इन संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को ट्रैक करने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को देश के तमिलनाडु राज्य में कोरोना के नये वैरीएंट ओमिक्रॉन का विस्फोट हो गया है। एक साथ 33 नए मामले मिलने से अब राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 34 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि चेन्नई में 26, सलेम में एक, मदुरै में 4 तथा तिरुवन्नामलाई में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों के साथ समूचे देश में ओमिक्रॉन संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 287 तक पहुंच गई है। उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि एक साथ बड़ी संख्या में हो ओमिक्रॉन संक्रमितों के मिलने से अब इनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रैक किया जा रहा है। कुछ लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे अभी सामने नहीं आ पाए हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि राज्य के भीतर अभी ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।



Next Story
epmty
epmty
Top