दिल्ली हिंसा-पुष्पा स्टाइल में जेल गए अंसार समेत 5 दंगाइयों पर लगी NSA

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के पर्व पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में गिरफ्तारी के बाद पुष्पा स्टाइल में हंसते हुए जेल गए दंगाई अंसार समेत पांच लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। अंसार के साथ सलीम, सोनू शेख उर्फ चिकना, दिलशाद और आहिर के ऊपर रासुका लगाई गई है।
राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती पर्व के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में दंगाइयों को पिस्टल देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुल्ली के रूप में हुई है। इससे पहले जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए अंसार, सलीम, सोनू शेख उर्फ चिकना, दिलशाद और आहिर पर रासुका की कार्रवाई की गई है। अब दंगे में प्रतिबंधित किए गए संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के हिंसा के मामले में शामिल होने की भी पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद अंसार को जब अदालत में पेश किया जा रहा था तो वह हंसता हुआ पुष्पा स्टाइल में पुलिस के साथ अदालत के भीतर गया था। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 5 लोगों को अरेस्ट किया था, यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू शेख उर्फ चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनू शेख उर्फ चिकना ने बताया है कि हनुमान जयंती के दिन उसने ही कुशल चौक के पास फायरिंग की थी। पुलिस ने सोनू के पास से एक पिस्टल भी बरामद कर ली है।