अब टूलकिट विवाद में कूदे रामदेव-बोले हिंदुओं पर लांछन की साजिश

अब टूलकिट विवाद में कूदे रामदेव-बोले हिंदुओं पर लांछन की साजिश

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने टूल किट विवाद में कूदते हुए कांग्रेस के ऊपर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि टूल किट के माध्यम से कुंभ मेला और हिंदुत्व को बदनाम करना एक राजनैतिक और सांस्कृतिक साजिश है।

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर टवीट करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कांग्रेस द्वारा कुंभ मेले के साथ हिंदुत्व को बदनाम करने की एक बड़ी राजनीतिक और सांस्कृतिक साजिश रची गई है जो कि एक अपराध है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं ऐसा करके वह राजनीति तो कर सकते हैं। लेकिन हिंदुओं को अपमानित नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोगों को देश कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है वह ऐसी राजनैतिक और सांस्कृतिक साजिश रचने वाली ताकतों का बाॅयकाट करते उनका विरोध करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से टूलकिट का इस्तेमाल किया जाना निंदा जनक है।

गौरतलब है कि भाजपा ने मंगलवार को ही कांग्रेस के ऊपर पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी टूलकिट की मदद से ट्वीट करते हैं। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया था कि कोरोना संक्रमण की महामारी के समय में भी कांग्रेस टूलकिट के माध्यम से देश और प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी ट्वीट में एक टूलकिट भी शेयर किया था। उधर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए इसे फर्जी बताया था। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का केस दायर करेंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top