कारण बताते हुए लगाया नोट- ऑफिस में नहीं करना मोबाइल चार्ज

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला सामने आया है कि एक कर्मचारी के बॉस ने अपने ऑफिस में ऐसा नोट लगाया जब उसने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया तो उस पर लोग भडकने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर में लिखा हुआ है कि कोई भी कर्मचारी ऑफिस में अपना मोबाइल ना चार्ज करें चूंकि यह एक प्रकार की बिजली चोरी है। इससे आगे लिखा गया है कि अच्छा यही होगा कि सब अपना फोन स्विच ऑफ रखें। एक कर्मचारी ने इसको खुद अपने एकाउंट पर अपलोड किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि यह उसके बॉस ने अपने ऑफिस में लगाया हुआ है। उनके बॉस ने यह कार्यालय परिसर में किसी भी मोबाइल फोन या बिजली के अन्य उपकरणों को चार्ज नहीं करने के विषय में लिखा हुआ था। उन्होंने अंत में कहा कि उनके बॉस द्वारा लिखा गया यह नोट एक अंतहीन श्रृंखला का एक नोट है। इस नोट को देखकर यूजर्स कर्मचारी के बॉस पर भड़क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इससे बढ़िया तो यह है कि वहां पर नौकरी ही ना की जाये।
