गरीबों के खाद्यान्न पर डाका-कालाबाजारी में 20 से ज्यादा गिरफ्तार

गरीबों के खाद्यान्न पर डाका-कालाबाजारी में 20 से ज्यादा गिरफ्तार

नई दिल्ली। गरीबों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले खाद्यान्न पर लगातार डाका डाला जा रहा है। मुंबई पुलिस की ओर से गरीबों के लिए भेजे गए खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले में भी से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसके चलते मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है।

केंद्र सरकार की ओर से 2 साल तक निरंतर रहे लॉकडाउन से परेशान हुए गरीबों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके चलते प्रत्येक माह प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से 5 किलो राशन देने की व्यवस्था की गई है। लेकिन कालाबाजारी में लगे लोग गरीबों के हकों पर डाका डालते हुए उनके लिए सरकार की ओर से भेजे गए खाद्यान्न की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने के मामले का पता चलते ही मुंबई की आरे पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए 20 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। कालाबाजारी करने वाले लोगों के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में गेहूं और चावल के बोरे जब्त दिए गए हैं। जिनकी कीमत तकरीबन 24 लाख रुपए बताई जा रही है। डीसीपी सोमनाथ घरगे ने बताया है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले की जांच की जा रही है। अभी इस सिलसिले में कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। शासन और प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से खाद्यान्न व अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।




Next Story
epmty
epmty
Top