UNSC की खुली बहस में हिस्सा लेंगे विश्व के कई नेता

UNSC की खुली बहस में हिस्सा लेंगे विश्व के कई नेता

नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में समुद्री सुरक्षा पर सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय खुली बहस में कई राष्ट्राध्यक्षों और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

रविवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक 'एन्हेंसिंग मैरीटाइम सिक्यूरिटी – ए केस फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन' पर वर्चुअल खुली बहस सोमवार को स्थानीय समयानुसार 17.30 बजे होगी। बहस में समुद्री अपराध और असुरक्षा का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने और समुद्री क्षेत्र में समन्वय को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जायेगी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने समुद्री सुरक्षा और समुद्री अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और प्रस्तावों को पारित किया, हालांकि यह पहला मौका होगा जब इस तरह की उच्च स्तरीय खुली बहस में समुद्री सुरक्षा पर एक विशेष एजेंडे के तहत समग्र रूप से चर्चा होगी।

यूएनएससी में खुली बहस की अध्यक्षता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इस कार्यक्रम का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top