पराठे खाने पहुंचे AIIMS के डॉक्टर-दुकानदार से बहस-मारपीट में कई घायल

पराठे खाने पहुंचे AIIMS के डॉक्टर-दुकानदार से बहस-मारपीट में कई घायल

नई दिल्ली। राजधानी में पेट में लगी भूख को शांत करने के लिए पंराठे खाने के लिए पहुंचे एम्स के चिकित्सकों की दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक घमासान मचा। इस दौरान हुई मारपीट के दौरान 4 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें 2 डॉक्टर और दुकानदार व उसका बेटा शामिल है।





बृहस्पतिवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार की देर रात राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कुछ चिकित्सक भूख लगने पर समीत की दुकान पर पंराठे खाने के लिए पहुंचे। महानगर के गौतम नगर स्थित भगत सिंह वर्मा पंराठे वाले के यहां पहुंचकर चिकित्सकों ने कथित तौर पर शराब का सेवन किया। इस दौरान डॉक्टरों की किसी बात को लेकर दुकानदार के साथ बहस हो गई। काफी देर तक चली तीखी नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। काफी देर तक मचे रहे घमासान में 2 डॉक्टर और दुकानदार भगत सिंह वर्मा तथा उनका बेटा अभिषेक घायल हो गए। डीसीपी ने कहा है कि दोनों पक्षों के ओर से दी गई तहरीर के बाद दोनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि डॉक्टर पहले भी दुकान का दौरा कर चुके हैं। मामले को लेकर रात के समय काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top