सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाले की मौत

सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाले की मौत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर महिला के साथ खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत हो गई है। 16 अगस्त को इस शख्स ने एक महिला के साथ कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया था। उधर इस व्यक्ति के साथ जलकर घायल हुई महिला का अभी इलाज जारी है।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर इसी माह की 16 अगस्त को एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजधानी पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे महिला व पुरूष को तत्काल की एंबूलेंस की सहायता से समीप के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस व्यक्ति के साथ खुद को आग लगाने वाली महिला ने उत्तर प्रदेश के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आज मौत का शिकार हुआ पुरुष इस मामले का गवाह था। खुद को आग लगाने से पहले इन दोनों ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह का लाइव किया था। इसमें महिला ने खुद को रेप पीड़िता बताते हुए कहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उधर इस पुरूष के साथ खुद को आग के हवाले करने वाली महिला का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top