कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए 16 मई तक लगाया लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए 16 मई तक लगाया लॉकडाउन

नई दिल्ली। तेजी के साथ चारों तरफ चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बढ़ते हुए मामलों पर काबू पाने के उद्देश्य से अब केरल में भी लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केरल में 8 मई की सवेरे 6.00 बजे से लेकर 16 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राज्य लाॅकडाउन लगाए जाने की जानकारी बृहस्पतिवार को दी है। इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही अपनी गतिविधियां जारी रखने की छूट मिलेगी।

बृहस्पतिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को गंभीर करार देते हुए कहा है कि संक्रमण को थामने के लिए और अधिक कड़े कदम उठाए जाएंगे। केरल में कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों के बीच राज्य सरकार ने अब जमीनी हालात से निपटने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के अलावा सरकारी अधिकारियों की तैनाती करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ उपायों को मजबूत करने का फैसला लिया है। सीएम पिनरई विजयन ने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने के बाद कहा है कि अब वार्ड स्तर की समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इलाके के मेडिकल छात्र छात्राओं को त्वरित प्रक्रिया टीम में शामिल करते हुए उनकी तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं। राज्य सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 23,106 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,43,932 हो गई है। जिनमें से 13.62 लाख संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है और इसकी वजह से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top