आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण

नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों का अब से आकाशवाणी पर लाइव प्रसारण आएगा। आकाशवाणी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

आकाशवाणी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, आज जब हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं। हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को परास्त करके टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। अपनी महिला क्रिकेट टीम के इस गौरवपूर्ण अभियान को आप तक पहुंचाने के लिए प्रसार भारती, आकाशवाणी नेटवर्क की रेडियो कमेंट्री के जरिए महीना भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करेगा।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 शुरू हुआ था, जिसका रेडियो प्रसारण आकाशवाणी देशभर के अपने प्राथमिक चैनलों एआईआर एफएम, रेनबो नेटवर्क, डीआरएम और डीटीएच चैनलों पर कर रहा है। इस कवरेज को और दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए आकाशवाणी अब विशेष स्टूडियो आधारित कार्यक्रमों का निर्माण करेगा। जिसमें विशेषज्ञ विभिन्न स्तरों पर टूर्नामेंट की गतिविधियों की बारीकियां बताएंगे। ये कार्यक्रम दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आपसी बातचीत पर आधारित होंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक श्रोताओं को आकाशवाणी से जोड़े रखने के लिए ये कार्यक्रम मैच के शुरू होने से पहले, ब्रेक के दौरान और मैच के बाद प्रसारित किए जायेंगे। डिजिटल श्रोताओं के लिए ये कार्यक्रम प्रसार भारती खेल यू-ट्यूब चैनल 'प्रसार भारती स्पोर्ट्स' पर भी उपलब्ध होंगे। कवरेज को समग्रता देने के लिए हर घंटे क्रिकेट मैच की जानकारी दी जाएगी। जिसका प्रसारण देशभर के आकाशवाणी स्टेशन अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में करेंगे। टूर्नामेंट के दौरान कवरेज पर पूरा अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ एफएम रेनबो चैनलों पर भी क्रिकेट की लाइव कमेंट्री सुनी जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top