पति को ठिकाने लगाने से पहले ही लेडी डॉन पुलिस के हत्थे चढी

पति को ठिकाने लगाने से पहले ही लेडी डॉन पुलिस के हत्थे चढी

नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी लेडी डॉन मंजू आर्य उर्फ मीनू को गिरफ्तार करते हुए उसके साथी को भी छापामार कार्रवाई करते हुए दबोच लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई लेडी डॉन हथियारों की शौकिन होने के साथ साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के नामी-गिरामी गैंगस्टरों को हथियारों की आपूर्ति करती थी। इतना ही नहीं वह हत्या की कोशिश के कई मामलों में भी शामिल रही है।

झज्जर में हुई वारदात के खुलासे के बाद गैंगस्टरों को हथियारों की आपूर्ति करने वाली लेडी डॉन मंजू लगातार पुलिस के राडार पर थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लेडी डॉन मीनू आर्य को रविवार की देर रात मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं लेडी डॉन के साथ ही दिल्ली के किरोड़ी सुलेमान नगर निवासी इकबाल उर्फ विनय को भी पुलिस द्वारा झज्जर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर उन्हें 1 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि लेडी डॉन मंजू आर्य उर्फ मीनू हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कई नामी गैंग के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का काम करती थी। गिरफ्तार की गई मंजू आर्य मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर लाती थी और बाद में उन्हें बदमाशों तक पहुंचाने का काम करती थी। लेडी डॉन के ऊपर हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। लेडी डॉन मीनू सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती थी।

वह कभी हथियारों के साथ फॉयर करती हुई दिखाई देती थी, तो कभी हवा में हथियार लहराते हुए, कहीं पिस्तौल, तो कहीं बड़े हथियार उठाये लेडी डॉन ने अपने बहुत सारे फोटो सोशल मीडिया पर डाल रखे हैं। पुलिस पूछताछ में मीनू आर्य ने बताया है कि उसका अगला निशाना जालंधर निवासी उसका पति था। पति के साथ ही उसे अपने गैंग के साथ मिलकर झज्जर के मांदोठी क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की हत्या करनी थी। अपने इस मकसद में कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने हथियारों की शौकिन आपूर्तिदाता मीनू आर्य को धर दबोचा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इकबाल के ऊपर 3 आपराधिक मामले दिल्ली और तीन हरियाणा में दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top