जज ने लड़के को खिलाया नशीला पदार्थ करने लगा गलत काम-सस्पेंड

जज ने लड़के को खिलाया नशीला पदार्थ करने लगा गलत काम-सस्पेंड

नई दिल्ली। दूध का दूध और पानी को पानी करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने वाले जज ने टेनिस खेलने के लिए जाने वाले नाबालिक लड़के के साथ जान पहचान बनाई और उसे घर पर बुलाना शुरू कर दिया। इस दौरान अपने 2 कर्मचारियों की मदद से घर आने वाले बालक को नशीली चीजें खिलाकर उसके साथ गलत काम करने लगे। पीड़ित बालक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद नाबालिक लड़के के यौन शोषण के आरोप में जज को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए जज एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश थे।

राजस्थान के भरतपुर में मथुरा गेट थाने पर एक महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका बेटा कंपनी बाग स्थित डिस्ट्रिक्ट क्लब में टेनिस खेलने के लिए जाता है। क्लब में भरतपुर के कई अधिकारी और एंटी करप्शन ब्यूरो कोर्ट के जज भी वहां पर जाते थे। जज ने पहले उसके बेटे के साथ जान पहचान बढ़ाई और फिर उसे अपने साथ घर पर भी लेकर जाने लगे। इसके बाद वह अपने स्टेनोग्राफर अंशुल सोनी और स्टाफर राहुल कटारा के माध्यम से बालक को खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर खाने को दे देते और उसके बेहोश हो जाने के बाद उसके साथ गलत काम करते थे। महिला के अनुसार जज पिछले तकरीबन 1 महीने से उसके बेटे के साथ गलत काम कर रहे थे। जज और दोनों कर्मचारियों ने उसके बेटे को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बाबत किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। मथुरा गेट एसएचओ रामनाथ ने बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई है। बालक के यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी जज को सस्पेंड कर दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top