दफ्तर में आया जोश-गले लगाई महिला सहकर्मी की तोड़ डाली 3 पसलियां
नई दिल्ली। दफ्तर में काम करने वाले महिला पुरुषों का आपस में मिलना जुलना जगजाहिर है। दफ्तर में भी एक दूसरे के सम्मान में अभिवादन करने के साथ गले लगकर एक दूसरे की कुशल क्षेम मांगना भी आज के समय में आम बात हो चली है। रोजाना की इसी तरह की दिनचर्या के अंतर्गत जब दफ्तर में एक व्यक्ति ने अपनी महिला सहकर्मी को गले लगाया तो जोश में आकर गले लगाई गई महिला की तीन पसलियां तडातड करके टूट गई। जिसके चलते दर्द से बुरी तरह कर्राह उठी महिला सहकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अदालत में चले मुकदमें के निस्तारण में कोर्ट ने पसलियां चटकाने वाले व्यक्ति को पीडित महिला सहकमीं को एक लाख 16 हजार का हर्जाना देने का आदेश दिया।
बृहस्पतिवार को मीडिया में मिल रही सूचनाओं में बताया गया है कि चीन के एक शहर में रोजाना की तरह एक महिला अपने दफ्तर में जब काम करने के लिए पहुंची थी तो उसी दौरान मिले व्यक्ति ने उसे अभिवादन के तौर पर अपने गले लगाया और हाथ मिलाया। दोनों रोजाना की तरह सामान्य तरीके से आपस में मिल रहे थे और एक दूसरे के साथ बातचीत भी कर रहे थे।
इसी दौरान महिला जब दफ्तर में अपने एक साथी के साथ बातचीत कर रही थी तभी दूसरा व्यक्ति उसके पास आया और उसने महिला सहकर्मी को मजबूती के साथ जोश में आकर गले लगा लिया। गले लगते ही महिला दर्द से पूरी तरह कर्राह उठी और काफी देर तक उसे सीने में दर्द महसूस होता रहा।
बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंची महिला को जांच पड़ताल के बाद पता चला कि उसकी एक नहीं बल्कि 3 हड्डियां टूट गई है। एक्स-रे एवं स्कैन में पता चला कि महिला की पसलियां टूटी हुई है। जिनमें से दो पसलियां दाई तरफ की और एक बाएं तरफ की थी। ऐसे में दर्द की वजह से महिला सहकर्मी को अपने दफ्तर से काफी दिनों तक छुट्टी लेनी पड़ी।
पता चला है कि महिला ने इस बाबत कोर्ट में केस दायर कर दिया और आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति मांगी। अब अदालत की ओर से दिए गए आदेशों में महिला सहकर्मी को तकरीबन एक लाख 16 हजार रूपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।