इस अंदाज में की डिलीवरी-स्विगी देगी नाम बताने वाले को हजारों का इनाम

इस अंदाज में की डिलीवरी-स्विगी देगी नाम बताने वाले को हजारों का इनाम

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ चीजें वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन जाती है तो कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नाम कमा लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिस वीडियों में दिखाई दे रहे व्यक्ति को नाम बताने वाले शख्स को कम्पनी पांच हजार रूपये का इनाम देगी।

सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर हैंडल पर स्विगी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते दौरान उन्होंने कैप्सन में लिखा है कि यह विशेष घोड़ा। स्विगी द्वारा शेयर की गई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ब्लैक कलर का स्विगी कम्पनी का बैग टांगे हुए एक व्यक्ति घोड़े पर बैठकर फूड डिलीवरी करने के लिये जा रहा है। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो वायरल होने के बाद स्विगी कम्पनी हरकत में आ गई है। कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति की डिलीवरी करने का तरीका देखकर स्विगी खुश हो गई, जिसकी पहचान करने के लिये उन्होंने एजेंट की सहायता मांगी है।

स्विगी ने ट्वीटर पर लोगों से कहा कि जो भी उस व्यक्ति का नाम बतायेगा उसे पांच हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा। कम्पनी ने कहा कि यह वीर युवा सितारा कौन है? यह तूफान चला रहा है या बिजली? उस बैग में क्या है, जिसे उसने अपनी पीठ पर बांधा है? वह बरसात के दिन ही मुंबई की व्यस्तम सड़कों का पार करने के लिये इतना दृढ़ क्यों है? जब वह ऑर्डर देने गया तो उसने अपना घोड़ा कहां पार्क किया?

Next Story
epmty
epmty
Top