HDFC बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट-बोरी में भरकर ले गए नोट

HDFC बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट-बोरी में भरकर ले गए नोट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। शस्त्रों से लैस होकर आए बाइक सवार पांच बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक की शाखा पर धावा बोलते हुए एक करोड 19 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बैंक खुलते ही परिसर में दाखिल हुए बदमाशों ने एक ग्राहक को भी बंधक बनाकर उससे भी हजारों रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश बैंक और ग्राहक से लूट के रुपयों को बोरी में भरकर ले गए। दिन दहाडे हुई करोडों की लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हडकंप मच गया।

बृहस्पतिवार की सवेरे बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ स्थित एचडीएफसी बैंक में लगभग 11.00 बजे ठीक से बैंकिंग कार्य शुरू भी नहीं हुआ था कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाश बैंक परिसर में दाखिल हुए। बदमाशों ने अंदर पहुंचते ही बैंक को भीतर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। बदमाशों ने बैंक शाखा के खचांजी को हथियारों के निशाने पर लेते हुए एक करोड़ 19 लाख रुपए लूटे तथा एक ग्राहक को हडकाते हुए उसके भी 44000 रूपये अपने कब्जे में ले लिए। बदमाशों ने बैंक और ग्राहक से लूटे गये रूपयों को बोरे में भरा और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए बाइकों पर बैठकर फरार हो गये। दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक में लूट होने की वारदात से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों से लुटेरों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी लेने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है एचडीएफसी बैंक की जिस शाखा में बदमाशों ने करोड़ों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उस बैंक से कुछ ही दूरी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का घर स्थित है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने हौंसले किस कदर बुलंद हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top