शराब नीति में गड़बड़ है तो क्यों नहीं करते गिरफ्तार- बीजेपी को अल्टीमेटम
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब भारतीय जनता पार्टी को अपने स्टिंग में राजधानी दिल्ली के शराब मामले में गड़बड़ी मिली है तो वह सरकार के माध्यम से डिप्टी सीएम को गिरफ्तार क्यों नहीं कराती है। उधर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 4 दिन का समय देते हुए कहा है कि अगर कुछ गड़बड़ी मिली है तो वह सोमवार तक उन्हें गिरफ्तार कर ले, अन्यथा सार्वजनिक रूप से भाजपा माफीनामा जारी करें।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता बुलाते हुए कहा है कि नई शराब नीति को लेकर सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने स्टिंग की बात कह रही है। अब उसे सभी स्टिंग सीबीआई को सौंप दिए जाने चाहिए। सीबीआई भाजपा के स्टिंग की सोमवार तक जांच करले। 4 दिन का समय बहुत होता है। यदि कुछ गड़बड़ी मिली है तो वह डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर ले। यदि गड़बड़ नहीं है तो वह सार्वजनिक रूप से माफी नामा जारी करें।