अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर सम्मेलन करेगा ICCR

नयी दिल्ली। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया है।
आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे और महानिदेशक दिनेश पटनायक ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। डॉ. सहस्रबुद्धे ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस सम्मेलन का शीर्षक 'स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष : लोकतांत्रिक परंपराएं' रखा गया है।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है तथा कोविड प्रोटोकॉल के कारण इसका आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। सम्मेलन में 1947 से लेकर अब तक 74 वर्ष में भारत में लोकतंत्र की जड़ों के मजबूत होने, इस रास्ते में आयी चुनौतियां और उनसे निपटने के अनुभव साझा किये जाएंगे।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty