फ़्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी गिरफ़्तार
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाक़े में फ़्लैट दिलाने के नाम पर एक बुजुर्ग महिला से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले एक शख़्स और उसकी पत्नी को गिरफ़्तार किया है।
अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बुधवार को बताया कि द्वारका की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बलराज कौर नारू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मुनासिब दर पर फ़्लैट दिलाने के नाम पर उनसे 1.59 करोड़ की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस मामले में कल अरविंद (39) को और आज उसकी पत्नी बबली (36) को गिरफ़्तार किया है। दोनों को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में द्वारका (दक्षिण) थाने में इस साल फ़रवरी में मामला दर्ज किया गया था। दोनों की गिरफ़्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने बीस बीस हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty