सौ करोड़ वसूली कांड-पूर्व गृहमंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ी

सौ करोड़ वसूली कांड-पूर्व गृहमंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली। पुलिस के माध्यम से 100 करोड़ रुपए प्रतिमाह की वसूली कराने के मामले में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट की ओर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व गृहमंत्री की 9 दिनों की ओर रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत की ओर से जांच एजेंसी की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शनिवार को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से मांगी गई 9 दिनों की रिमांड की याचिका को खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते पूर्व गृहमंत्री को अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी परमबीर सिंह के 100 करोड रुपए की रिश्वत के आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लांड्रिंग मामले को लेकर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 6 नवंबर तक अदालत की ओर से ईडी को देशमुख की कस्टडी दी गई थी। शनिवार को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट के सामने ईडी द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को पेश किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से देशमुख की 9 दिन की ओर कस्टडी मांगी, जिसे अदालत की ओर से नामंजूर कर दिया गया और देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top