होंडा ने गूगल असिस्टेंट के साथ पेश की होंडा सिटी
नयी दिल्ली। प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज होंडा एक्शन ऑन गूगल को पेश करते हुए नेक्स्ट जेन होंडा कनेक्ट के एक आधुनिक संस्करण की घोषणा की। यह फीचर पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी में दी गई इंटीग्रेटेड कनेक्टेड तकनीक का विस्तार है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह तकनीक पहले से ही एलेक्सा रिमोट फीचर्स के साथ उपलब्ध है। होंडा एक्शन ऑन गूगल की शुरुआत के साथ नई सिटी अब ओके गूगल के साथ काम करती है। एचसीआईएल ने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को 4 नए फीचर्स के साथ पहले से और भी बेहतर बनाया है। साथ ही सभी 36 फीचर्स ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा, सुविधा और मन की शांति प्रदान करते हैं।
होंडा एक्शन ऑन गूगल 10 वॉयस इनेबल्ड फीचर्स को पेश करेगा। इन फीचर्स का उपयोग गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड डिवाइसेज जैसे गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए किया जा सकता है। होंडा एक्शन आईओएस डिवाइस पर भी काम करता है। इन 10 फीचर्स का उपयोग गूगल की टेक्स्ट आधारित कमांड फंक्शनेलिटी के साथ भी किया जा सकता है।
वार्ता