वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बना रही है हिंदी: मोदी

वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बना रही है हिंदी: मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार मजबूत पहचान बना रही है।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, "आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई। हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।"

उल्लेखनीय है कि संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को देशभर में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top