इधर रनवे से भरी उड़ान,उधर विमान के इंजन में आग- यात्रियों में चीख पुकार
नई दिल्ली। रनवे पर दौड़ रहे विमान ने जैसे ही हवा में उड़ान भरी तो वैसे ही कुछ मिनट के बाद विमान के इंजन में आग लग गई। भीतर बैठे यात्रियों ने जैसे ही विमान के इंजन में आग लगी वैसे ही मौत को नजदीक देखकर उन्होंने दहशत के मारे चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस तरह से पायलट की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
दरअसल मेक्सिको में विवा एअरबस फ्लाइट ने ग्वाडलजारा एयरपोर्ट से लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरी थी। उस समय विमान के भीतर 186 यात्री सवार थे। 3 घंटे की उड़ान के तहत रनवे से हवा में रवाना हुए विमान को तकरीबन 10 मिनट भी नहीं हुए होंगे कि यात्रियों ने विमान के दाहिने इंजन से चिंगारी के साथ आग की लपटें निकलती हुई देखी।
इस दौरान कुछ यात्रियों को विस्फोट होने की आवाज भी सुनाई दी। विमान के इंजन में आग लगने और विस्फोट की आवाज से यात्रियों के बीच भारी दहशत पैदा हो गई। मौत को नजदीक देख घबराहट के चलते विमान के भीतर सवार कई लोग बुरी तरह से रोने और चिल्लाने लगे। यात्रियों में अपनी सुरक्षा के लिए जब आशंका पैदा हो गई तो वह ईश्वर की प्रार्थना करने लगे।
क्रू मैम्बर को जब तक विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलती उस समय तक विमान तकरीबन 13000 फीट की ऊंचाई पर आसमान में पहुंच चुका था। आनन-फानन के भीतर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया।
तकरीबन 45 मिनट के बाद टेक ऑफ करने के उपरांत विमान ग्वाडलजारा हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। यात्रियों को तुरंत फुर्ती दिखाते हुए विमान से नीचे उतारा गया और आपके ऊपर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।