क्या विदेश से मेडल जीतकर आया है? दंगे के आरोपी के स्वागत पर भड़के लोग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुए दंगों के आरोपी के बीमार पिता के मिलने के लिए पैरोल पर बाहर आने के दौरान हुए स्वागत को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली जा रही है। लोग अपने कमेंट में कह रहे हैं कि भीड़ ने शाहरूख पठान के समर्थन में नारेबाजी कर एक ऐसा माहौल बनाया जैसे कि वह दंगे का आरोपी नहीं होकर कोई हीरो हो? सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस स्वागत को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
ट्विटर पर शाहरूख पठान के स्वागत का वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार शुभांकर मिश्र ने लिखा है कि वीडियो में जिस व्यक्ति का जोरदार स्वागत हो रहा है वह कोई सेलिब्रिटी नहीं? बल्कि सी ए ए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक पुलिसकर्मी के ऊपर बंदूक तानने वाला आरोपी शाहरुख पठान है। बीमार पिता से मिलने के लिए 4 घंटे की पैरोल पर बाहर आए दंगे के आरोपी के स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसका हीरो है शाहरुख पठान।
इस पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शाहिद नाम के एक यूजर ने लिखा है कि दंगे के आरोपी लोगों को महत्व देना भाजपा ने ही सिखाया है। अब तो सब करेंगे। जय नाम के यूजर ने लिखा है कि दंगाइयों का स्वागत होना आजकल आम बात हो गई है। शुक्र है कोई मंत्री सम्मान नहीं करने पहुंचा। कमलेश पाठक ने लिखा है कि दिल्ली दंगे में पुलिस पर गोली चलाने वाले दंगाई शाहरूख पठान को 4 घंटे की पैरोल मिली तो हजारों लोगों ने ऐसे स्वागत किया जैसे वह विदेश से कोई मेडल जीतकर लाया हो।