कोरोना से हाहाकार- पूर्व PM मनमोहन ने लिखी मोदी को चिट्ठी- दिये टिप्स

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। निरंतर केस बढ़ते जा रहे है। कोरोना की गति धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है। पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी और वैक्सीनेशन को लेकर 5 टिप्स दिये। उन्होंने इसमें यह भी कहा है कि कम उम्र के लोगों को भी कोविड टीके की छूट दी जाये।
पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टीकारण महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह आंकडा न देखकर हमें इस पर फोकस करना चाहिए। आबादी के कितने फीसद लोगों को टीका लगा दिया गया है।




Next Story
epmty
epmty